​​​​​​​ बीजेपी की भूख लोकतंत्र व्यवस्था के लिए खतरनाक: वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सत्ता पर काबिज होने की भारतीय जनता पार्टी की भूख देश में लाेकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक होगी।;

Update: 2017-03-14 14:09 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सत्ता पर काबिज होने की भारतीय जनता पार्टी की भूख देश में लाेकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक होगी।

 वाड्रा ने गोवा में सरकार बनाने को लेकर भाजपा की ओर से की गई जाेर आजमाइश पर तल्ख टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि गोवा में जनादेश को खारिज कर भाजपा सरकार बनाने के लिए जो हथकंडे अपना रही है वह संवैधानिक व्यवस्थाअों के खिलाफ है।

उन्होंने कहा है कि सिर्फ गोवा ही नहीं बल्कि मणिपुर में भी भाजपा यही कर रही है जबकि इन दोनों ही राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ऐसे में सरकार बनाने का मौका उसे दिया जाना चाहिए लेकिन भाजपा जनादेश को दरकिनार कर खुद सत्ता पर काबिज होने की जुगत लगा रही है।

 वाड्रा ने कहा कि भाजपा जो कर रही है उससे आने वाले समय में देश की लोकतांत्रकि व्यवस्था गहरे खतरे में पड़ जाएगी। भाजपा पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी है जबकि मणिपुर में भी उसने सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल होने का दावा किया है।
 

Tags:    

Similar News