लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये भाजपा ने जीवन गुप्ता को बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जीवन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है;
By : एजेंसी
Update: 2025-05-31 13:33 GMT
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जीवन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुप्ता लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इस उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान कराया जायेेगा और 23 जून को नतीजे घोषित किये जायेंगे।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत बस्सी ‘गोगी’ की गोली लगने के मौत हो जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।