बजट के जरिए भाजपा ने किया जनता के साथ धोखा : खाचरियावास

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बजट को महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जनता को धोखा दिया है;

Update: 2019-07-06 03:26 GMT

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बजट को महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जनता को धोखा दिया है। 

श्री खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह जुमलों, नारों और मुददों के सहारे भाजपा ने केन्द्र में सत्ता प्राप्त की, उसी तरह इस बजट में जुमले और बातें ज्यादा हैं, लेकिन सैस में कोई छूट नहीं देकर, पेट्रोल-डीजल और सोना महंगा करके, सभी चीजों में महंगाई बढ़ाने का काम मोदी सरकार के पहले ही बजट ने कर दिया है।

केन्द्र सरकार को जनता ने जो बहुमत दिया, उस बहुमत का अपमान करते हुये सरकार ने जनता की पीठ में खंजर घोंपा है। यह बजट पूरी तरह से निराशावादी, महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने वाला बजट है।

Full View

Tags:    

Similar News