भाजपा सुपर इलेक्शन कमीशन’ बन गई है, मालवीय के खिलाफ हो कार्रवाई: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि निर्वाचन आयोग से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा करने के लिए इस भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को ‘सुपर इलेक्शन कमीशन ’करार देते हुए आज कहा कि निर्वाचन आयोग से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा करने के लिए इस पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा है कि यह चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को सीधी चुनौती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब चुनाव आयोग भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को नाेटिस जारी करेगा और आयाेग की गोपनीय सूचना लीक करने के लिए भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाएगा।
भाजपा ने चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया।
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को ये सीधी चुनौती है।प्रश्न यह है-
1.क्या संवैधानिक संस्थाओं का डेटा भी भाजपा चुरा रही है?
2. क्या चुनाव आयोग श्री अमित शाह को नोटिस देगा और भाजपा के IT सेल पर FIR दर्ज करवाएगा? pic.twitter.com/mmzTjIAQqW
सुरजेवाला ने कहा,‘क्या भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का डाटा भी चुरा रही है। ’ इस बीच कर्नाटक से सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री मालवीय हहै कि भाजपा मतदान की तिथियों के बारे में चुनाव आयोग को निर्देश दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अायोग संविधान और कानून के अनुरूप काम करेगा और सूचनाएं लीक नहीं होने देगा।
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आयोग को भाजपा और सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ फौरन नाेटिस जारी करना चाहिए तथा उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के साथ भाजपा के आई टी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय का वह ट्वीट भी चस्पा किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि कर्नाटक में 12 मई 2018 को मतदान होगा और 18 मई को मतगणना होगी।मालवीय का ट्वीट अाने क बाद चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी जिसमें मतदान 12 मई को तथा मतगणना 15 मई को कराने का