भाजपा सरकार का लक्ष्य समावेशी और सर्वस्पर्शी विकास: मुख्तार अब्बास नकवी

 केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य समावेशी और सर्वस्पर्शी विकास है;

Update: 2018-06-03 17:00 GMT

पणजी।  केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य समावेशी और सर्वस्पर्शी विकास है।

नकवी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के चार वर्ष पूरा होने के अवसर पर गोवा की राजधानी पणजी में संंवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि संप्रदायवाद, परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगियों को ‘विकासवाद’ हजम नहीं हो रहा है। एनडीए सरकार ने पिछले चार वर्षों में ‘सम्मान के साथ सशक्तिकरण’ और ‘बिना भेदभाव के सशक्तीकरण’ के संकल्प के साथ काम किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक तथा नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे बड़े आर्थिक सुधार किये। भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति में विश्वास रखती है इसलिए ये कड़े कदम उठाये जा सके।

उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत अक्टूबर 2014 से अभी तक 7,25,00,000 शौचालयों का निर्माण किया गया। ‘जनधन’ योजना के तहत 31 करोड़ 50 लाख गरीबों के बैंक खाते खोले गये। ‘मुद्रा योजना’ के तहत 13 करोड़ से अधिक के आसान ऋण मुहैया करवाये गये जिसके 65 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी महिलाएं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक हैं।

देश के हर घर में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के साथ 19 हजार गांवों और ‘सौभाग्य योजना’ के तहत एक करोड़ से अधिक घरों में बिजली पहुंचायी गयी। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत एक करोड़ मकानों का निर्माण किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News