भाजपा सरकार मुकदमें दर्ज कराकर दबाना चाहती है विपक्ष की आवाज : गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कांग्रेस नेताओं पर मुकदमें दर्ज कराकर अपनी असफलता छिपाना और विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है;

Update: 2024-06-30 21:32 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कांग्रेस नेताओं पर मुकदमें दर्ज कराकर अपनी असफलता छिपाना और विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

श्री गहलोत रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के खिलाफ कोटा में एफआईआर एवं अब सिरोही में संत पोमजी महाराज की पत्नी के हत्यारों को पकड़ने के लिए किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना दिखाता है कि राज्य सरकार इन मुकदमों से अपनी असफलता छिपाना और विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी मुकदमें कायम करने की बजाय पुलिस को हत्यारों को पकड़कर पीड़ित पक्ष को न्याय सुनिश्चित करवाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News