भाजपा-सरकार 'कम बोलती है और काम ज्यादा करती है': मेनका

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा-सरकार 'कम बोलती है और काम ज्यादा करती है';

Update: 2018-04-14 16:53 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा-सरकार 'कम बोलती है और काम ज्यादा करती है' और सरकार ने उन्नाव और कठुआ दुष्कर्म मामलों में तेजी से कार्रवाई की है। मेनका ने संवाददाताओं से कहा, "कभी-कभी आपको लगता है कियदि हम चुप हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं। दोनों मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं।

सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं। यह जरूरी नहीं कि पहले बोलें फिर काम करें। हमारी सरकार कम बोलती है और काम अधिक करती है।"

गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार पोस्को (बाल यौन अपराध निवारण) अधिनियम में संशोधन करने की योजना बना रही है, जिससे 12 वर्ष से कम उम्र के दुष्कर्म आरोपियों लिए मौत की सजा सुनिश्चित की जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News