किसान विरोधी है भाजपा सरकार: पचौरी

आज इछावर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम बिलकिस गंज में किसान स्वाभिमान यात्रा में सामिल हुए;

Update: 2017-07-03 02:34 GMT

सीहोर। आज इछावर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम बिलकिस गंज में किसान स्वाभिमान यात्रा में सामिल हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं मण्प्रण् काग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय सुरेश पचोरी ने कहा की भाजपा की सरकार किसान एवं गरीब विरोधी है। मण्प्रण् में लगातार किसानों कि आत्महत्या जिस प्रकार हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री के ग्रह जिले में 9 किसानों ने मोत को गले लगा लिया। इससे ये स्पस्ट हो गया है कि यह सरकार किसान विरोधी है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शैलेन्द्र पटेल ने अपने उदबोधन में कहा की जो फसल किसानो के पास 25 सो रूण् क्विंटल होती है वाही फसल व्यापारियो के पास जा कर दुगने रेटो में हो जाती है। सरकार ने जीएसटी बिल लाई जिसमें कई प्रकार की खामियां है। जो वास्तिक में बडे उद्योग घरनो को लाभ पहुचाने वाला है।

मण्प्रण् युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चोधरी इछावर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र पटेल इछावर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर सीहोर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष मनोज पटेल एवं विदिशा लोक सभा के उपाध्यक्ष ब्रजेश पटेल भोपाल जिला पंचाय उपाध्यक्ष राजू राजपूत किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरगोविन्द दरबार, हरीसिंह परमार, शंकरलाल , आजादसिंह, मोहन वर्मा, मांगीलाल ,रामदयाल नेता जी, कैलाश काका, रघुनन्दन राधेश्याम नेता, प्रदीप पटेल, आशिष गहलोत, चंन्दरसिंह पटेल, हिरालाल गोफनिया, अकवर खां, बाबु खां, जुग्गू चाचा, अर्जुन , रवि प्रतापसिंह, सचिन पटेल, अवद परमार, मुकेश धाकड़, आनन्द्र कटारिया, मनीष कटारिया, जीवन सरपंच, सुरेश डॉक्टर, देव पटेल, रामचंदर, वासुदेव मेवाड़ा, अर्जुन मेवाड़ा, हेमराज सरपंच, भोला त्यागी, अक्षय परमार मनोज वर्मा अमित आदि सेकड़ो किसान उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News