कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक भाजपा सरकार : रामगोविन्द चौधरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार कोरोनावायरस से भी खतरनाक है;
बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार कोरोनावायरस से भी खतरनाक है। सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के लिए भाजपा की सरकार कोरोनावायरस से भी अधिक खतरनाक है। कोरोनावायरस से देश में अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बड़ी संख्या में किसान और आम लोगों की मौत हो चुकी है।
बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने 2002 में गुजरात में लाशों पर राजनीति की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश में भी यही किया है। चौधरी ने दावा किया कि महोबा जिले में अब तक हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं।