बीजेपी सरकार लोगों की मेहनत की कमाई लूट रही है : कांग्रेस

कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर लोगों को महंगाई से राहत देने के बजाय उन्हें 'लूटने' का आरोप लगाया;

Update: 2023-07-30 21:49 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर लोगों को महंगाई से राहत देने के बजाय उन्हें 'लूटने' का आरोप लगाया।

“देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, लेकिन भाजपा सरकार उनकी मेहनत की कमाई को लूटने में लगी हुई है।”

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद, मोदी सरकार जनता को इसका लाभ देने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर बेरहमी से टैक्स लगाकर मुनाफाखोरी कर रही है।”

उन्होंने कहा कि सरकार न सिर्फ मुनाफा कमा रही है, बल्कि अपने पूंजीपति मित्रों को भी लूट की छूट दे दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बार-बार टैक्स बढ़ाकर जनता से 32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले हैं।

रमेश ने कहा, "हमारी मांग है कि मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के अनुरूप पेट्रोल और डीजल में 35 फीसदी की कमी करे और देश के लोगों को राहत दे।"

कांग्रेस महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर हमला करती रही है और उस पर इस मुद्दे को सुलझाने में विफल रहने का आरोप लगाती रही है।

Full View

Tags:    

Similar News