इंवेस्टर मीट के बहाने बेशकीमती धरोहरों को बेच रही है भाजपा सरकार : कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा है कि इंवेस्टर मीट के बहाने भाजपा सरकार हिमाचल की बेशकीमती धरोहरों को बेच रही है;

Update: 2019-09-15 00:02 GMT

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा है कि इंवेस्टर मीट के बहाने भाजपा सरकार हिमाचल की बेशकीमती धरोहरों को बेच रही है।

उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के बजाय निगम के तेरह होटल सेल की सूची में शामिल किए गए हैं। इन्वेस्टर मीट का नाम देकर हिमाचल को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है जिसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने के बजाए प्रदेश की कीमती धरोहरों को बेचने का खाका तैयार किया गया है। कांग्रेस इसके खिलाफ भाजपा को घेरेगी और प्रदेश में हिमाचल बचाओ अभियान चलाएगी।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल भर्ती घोटाला तथा बाहरी राज्यों को नौकरी देने का धंधा उजागर हो चुका है। सरकार प्रदेश के लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। ग्रामीण परिवहन सेवाएं राम भरोसे हैं और परिवहन निगम मुख्यमंत्री को 23 लाख की इलेक्ट्रिक कार भेंट कर चाटुकारिता में शामिल है। प्रदेश करोड़ों के कर्ज में डुबा हुआ है और मंत्री विधायकों के भत्ते बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार को जनता और प्रदेश की कोई चिंता नहीं है ।

उन्होंने कहा कि सड़कों की बदहाली से किसान-बागवानों की हालत दयनीय हो चुकी है कर्मचारियों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई है। कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालत पर कोई चर्चा नहीं है। स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है और 200 डॉक्टर नौकरी छोड़कर प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे हैं।

उनके अनुसार प्रति वर्ष दो लाख नौकरियां देने का वादा करने वाली सरकार का सच लोगों के सामने हैं। देश की अर्थ व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News