भाजपा सरकार ने महिलाओं के दुख दर्द को समझा है -रंजना साहू
उज्जवला दिवस के अवसर पर एलपीजी पंचायत ग्राम लोहरसी , पुरी , पोटियाडीह में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण किया गया;
धमतरी। उज्जवला दिवस के अवसर पर एलपीजी पंचायत ग्राम लोहरसी , पुरी , पोटियाडीह में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई ।
साथ ही जिन महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिला है उनका अनुभव साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आठ लाख महिलाओं को एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बड़ा भाई बनकर प्रदेश के 35 लाख परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है।
इस योजना के माध्यम से निश्चित रूप से महिलाओ को धुंए से मुक्ति मूली है चूल्हा के धुएंसे होने वाली बीमारी से भी मुक्ति मिलेगी। भाजपा सरकार ने हमेशा महिलाओं के दुख दर्द को समझा है व बहुत सारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को ससक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। तेज राम साहू अध्यक्ष आमदी मंडल भाजपा ने कहा कि गैस चूल्हा से महिलाओं को खाना बनाने में समय की बचत होती है जिससे उस समय का उपयोग अन्य कार्य मे कर सकती है।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, सांसद प्रतिनिधि भगत यादव, जनपद सदस्य श्रीमति भगवती साहू, जनपद सदस्य श्रीमति नंदिता साहू, सरपंच ग्राम पूरी चिरोंजी साहू, सरपंच लोहारसी चंद्रकिरण, मंजूसाहू पंच, इंडेन गैस के संचालक हेत्तल संघवी, लक्ष्मी गैस के संचालक नरेंद्र साहू, भारत गैस आमदी के संचालक सुनील साहू सहित हितग्राही एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।