भाजपा ने मिश्र को ई ज्ञापन दिया
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में सभी लोगों को सामूहिक तरीके से प्रभावी रूप से आमजन की सुविधा के लिए कार्य करना होगा।;
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में सभी लोगों को सामूहिक तरीके से प्रभावी रूप से आमजन की सुविधा के लिए कार्य करना होगा।
श्री मिश्र ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि यह संकट का समय है। सभी को इस वैश्विक महामारी से लडने के लिए एकजुट होना होगा। उनहोंने कहा कि प्रदेश के सभी लोग स्वस्थ रहे। आप लोग जनहित के कार्य करे। जनता की सेवा करे। लाॅक डाउन का यह महत्वपूर्ण फेज है, इसके नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें और लोगों से नियमों के पालन करने के लिए आग्रह करें।
श्री मिश्र को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने ई-ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कोरोना संक्रमण काल में उत्पन्न स्थिति तथा जनहित के विषयों के संदर्भ में लोगों की मदद के प्रयास कराने का आग्रह किया है। श्री मिश्र ने कहा कि ज्ञापन में दिये गये बिन्दुआंे पर वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा करेंगे। राज्यपाल ने इस ई-ज्ञापन को आवश्यक कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तत्काल रूप से प्रेषित कराया।