भाजपा ने विधायक वाजिब अली के खिलाफ मामला दर्ज कराया

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिये विदेश से आकर मतदान करने वाले वाजिब अली के खिलाफ भाजपा ने कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई;

Update: 2020-06-19 18:39 GMT

जयपुर । राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिये विदेश से आकर मतदान करने वाले वाजिब अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आये श्री अली कारोबार के सिलिसले में आस्ट्रेलिया गये थे तथा वहां से लौटने के बाद आज राज्यसभा चुनाव के लये मतदान केंद्र पहुंचे। तब चुनाव अधिकारी को यह जानकारी देने पर उनका मतपत्र राेक लिया गया, लेकिन बाद में उनको पीपीई किट पहनाकर मतदान कराया गया।

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के सुरेद्र सिंह नरुका ने ज्योतिनगर थाने में श्री अली के खिलाफ कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कराया। श्री नरुका ने कहा कि श्री अली को दिशा निर्देश के अनुसार विदेश लौटने पर 14 दिन के लिये क्वारंटीन में रहना चाहिए था , लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की।

बाद में श्री अली ने कहा कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जो निगेटिव निकला। लिहाजा इसमें कोई दिशा निर्देशों की अनदेखी की बात नहीं है।

 

Full View

Tags:    

Similar News