मुलायम के वोट बैंक पर भाजपा की नजर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दलित वोटों के बाद अब पिछडों खासकर मुलायम सिंह यादव के कट्टर समर्थक माने जाने वाले ‘यादव’ वोटों पर अब पैनी नजर है;

Update: 2017-07-30 14:58 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दलित वोटों के बाद अब पिछडों खासकर मुलायम सिंह यादव के कट्टर समर्थक माने जाने वाले ‘यादव’ वोटों पर अब पैनी नजर है।

राजनीतिक प्रेक्षक मान रहे हैं कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज लखनऊ में इसी वजह से पार्टी के बूथ लेबल कार्यकर्ता सोनू यादव के यहां अपना दोपहर का भोजन रखवाकर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आए श्री शाह ने दूसरे दिन सोनू यादव के यहां खाना खाने का निश्चय किया। सोनू यादव के यहां भोजन करने का खूब प्रचार भी करवाया गया।

उत्तर प्रदेश में यादव मतदाताओं की संख्या काफी है। 44 फीसदी पिछडे मतदाताओं में से करीब 09 फीसदी यादव हैं। लोधी मतदाता 07 प्रतिशत, जाट 1. 7 फीसदी, कुशवाहा और कुर्मी 4.04 प्रतिशत हैं।

पिछड़े वर्ग के मतदाताओं में सर्वाधिक संख्या यादव की है।

इस पर काफी दिनों से भाजपा की नजर है और शायद इसीलिए 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Tags:    

Similar News