भाजपा ने चुनाव आयोग से खरगे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कर्नाटक में प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की

भाजपा ने चुनाव आयोग से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोकने की मांग की है;

Update: 2023-04-28 21:01 GMT

नई दिल्ली। भाजपा ने चुनाव आयोग से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोकने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और पार्टी के इलेक्शन कमेटी के इंचार्ज ओम पाठक ने शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव आयोग जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खरगे द्वारा इस्तेमाल किए गए वाक्यों को अपमानजक और लोगों को भड़काने वाला बताते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव को वैमनस्य में बदलने में लगी है।

भाजपा ने खरगे पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर पहले भी अपमानजनक टिप्पणियां की हैं इसलिए उन पर कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगानी चाहिए और इसके साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही भी करनी चाहिए।

चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक विषय बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की मयार्दा को तोड़ने और देश में नकारात्मक राजनीति करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जानबूझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसे अपमानजनक वाक्य बोले हैं और यह कांग्रेस की गहरी घृणा की राजनीति का ही हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस लोकप्रिय नेतृत्व के प्रति व्यक्तिगत वैमनस्य रखती है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से व्यक्तिगत मयार्दा की राजनीति का उल्लंघन कर रही है, पूरी तरह से हताशा में आ गई है एवं कर्नाटक चुनाव को वैमनस्य में बदलने में लगी है और लोगों को भड़काने में लगी हुई है।

हालांकि इसके साथ ही यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री को लेकर जितनी भी गंदी और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करे , लोगों को भड़काने की कोशिश करें लेकिन देश की जनता आज भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति पूरा विश्वास, आदर और समर्थन का भाव रखती है।

Full View

Tags:    

Similar News