नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा कोर कमेटी की हुई बैठक
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर कमेटी की आज आयोजित बैठक में जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुई;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-18 00:27 GMT
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर कमेटी की आज आयोजित बैठक में जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ड़ा सतीश पूनियां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्षद प्रत्याशी चयन को लेकर तैयार किये गये पैनलों, नगर निगम चुनाव में पार्टी की रणनीति एवं एजेण्डे पर चर्चा हुई।
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चैधरी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के साथ चर्चा की।