शहीद उधम सिंह के 78वें शहीदी दिवस पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

 शहीद ऊधम सिंह के 78वें शहीदी दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2018-07-31 17:57 GMT

जालंधर।  शहीद ऊधम सिंह के 78वें शहीदी दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा के पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित मंगलवार को स्थानीय शहीद ऊधम सिंह पार्क में शहीद की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कालिया ने कहा कि वह देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले इन सूरमाओं का कर्ज कभी नहीं उतार सकते। देश इन शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुला नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह देश के उन महान सपूतों में शामिल हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण तक दे दिए। शहीद ऊधम सिंह ने अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर गोली चलाने का हुक्म देने वाले जनरल डायर को मारकर अपने लोगों की मौत का बदला लिया था।

श्रद्धांजलि देने वालों में राजेश जैन, सुभाष सूद, सतीश कपूर, पं. ललित कपिल, पुनीत शुक्ला, विपिन शर्मा, ऋतु राज मोती, भगत मनोहर लाल, राजीव वालिया, आशू ढल्ल, डम्पी सिक्का और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News