लोकपाल की नियुक्ति के मुद्दे पर भाजपा ने नवीन पटनायक पर लगाया आरोप
ओडिशा विधानसभा में विपक्षी पार्टियों के हंगामे के कारण आज लगातार दूसरे दिन कामकाज प्रभावित हुआ।;
भुनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में विपक्षी पार्टियों के हंगामे के कारण आज लगातार दूसरे दिन कामकाज प्रभावित हुआ। कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर लोकपाल की नियुक्ति को लेकर उच्चतम न्यायालय में ‘झूठा हलफनामा’ दाखिल करने का आरोप लगाते हुए सदन में जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने उच्चतम न्यायालय में ‘झूठा हलफनामा’ दाखिल करने को लेकर मुख्यमंत्री से माफी मांगने की भी मांग की। गौरतलब है कि राज्य के मुख्य सचिव ने 19 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए गए हलफनामे में कहा था कि वर्ष 2014 का ओडिशा लोकायुक्त अधिनियम 16 जनवरी 2015 से प्रभावी हो गया है और इसके तहत जांच समितियों के गठन की प्रक्रिया अभी जारी है। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से सदन में बयान देने की मांग कर रही हैं।