भाजपा उम्मीदवार ने लगाया फर्जी मतदान कराने का आरोप

राजस्थान में अलवर के सांसद और तिजारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी महंत बालक नाथ ने आज शहर में हसन का मेवात नगर स्थित वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में बने बूथ पर अपना वोट डाला।;

Update: 2023-11-25 15:15 GMT

अलवर ।  राजस्थान में अलवर के सांसद और तिजारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी महंत बालक नाथ ने आज शहर में हसन का मेवात नगर स्थित वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में बने बूथ पर अपना वोट डाला।

महंत बालक नाथ ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तिजारा में भारी संख्या में फर्जी मतदान होने की आशंका बनी हुई है। क्योंकि यहां के काफी लोग जमात में गए हुए हैं । कुछ लोग बाहर कमाने हुए हैं। उनके भी वोट डाले जाएंगे। इसके मतलब यहां फर्जी पोलिंग होगी। इसके लिए बूथ बार जिला प्रशासन को लिखित में दे दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति फर्जी मतदान ना करें वरना इसका उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महंत बालक नाथ ने बताया कि भारत के लोग भाग्य विधाता है, प्रदेश की जनता अंतरात्मा से सुशासन विकास एवं बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगी। पिछले 5 साल से राजस्थान की जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का सपना संजोए हुए हैं।

Tags:    

Similar News