भाजपा की अपील : राज्यपाल राजनीतिक हालात में करें हस्तक्षेप

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की;

Update: 2019-07-18 18:12 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और विधानसभा में पेश गठबंधन सरकार के विश्वास मत के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।

समझा जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेताओं ने गठबंधन सरकार की तरफ से सदन में विश्वास मत को जिस तरह से पेश किया गया है,उसके बारे में अवगत कराया। उनका आरोप है कि विश्वास मत पेश करने में सदन की निर्धारित मर्यादों को दरकिनार कर दिया गया है ।

भाजपा नेता सदन में पेश विश्वास मत पर मुख्य मुद्दे से हटकर चर्चा को लेकर खिन्न नजर आये । उनका मानना है कि यह सारा खेल और समय जुटाने के लिए किया गया है

Full View

Tags:    

Similar News