भाजपा ने दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 फीसदी वोटरों के नाम कटवाए : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं;

Update: 2018-12-09 02:12 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं।

श्री केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा“ भाजपा ने आखिर 50 प्रतिशत बनिया मतदाताओं के नाम क्यों कटवाए हैं।” उन्होंने केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया की है जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बनिया समुदाय के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।”

श्री गोयल ने अपने ट्वीट में कहा था “ दिल्ली के बनिया समुदाय के लोग श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी से नाराज हैं क्योंकि वह उन्हें बेवकूफ समझते हैं।”

श्री गोयल के इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए श्री केजरीवाल ने उनसे पूछा है “ वह इस बात का जवाब दे कि आखिर राजधानी के आठ लाख बनिया मतदाताओं में से चार लाख मतदाताओं के नाम क्यों काटे गए हैं।”

श्री केजरीवाल ने कहा“ भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों की वजह से राजधानी के कारोबारियों का काम ठप हो गया है और यही कारण है कि इस बार बनिया समुदाय भाजपा के साथ नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप मतदाता सूची से उनके नाम ही कटवा देंगें। क्या आप इस तरह की नीति अपना कर चुनाव जीत जाएंगें।”

Full View

Tags:    

Similar News