गुजरात से भाजपा के तीन उम्मीदवार घोषित

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की 11वीं सूची में गुजरात की तीन सीटों पर प्रत्याशियों की बुधवार घोषणा की;

Update: 2019-03-27 14:04 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की 11वीं सूची में गुजरात की तीन सीटों पर प्रत्याशियों की बुधवार घोषणा की। पार्टी ने एक केन्द्रीय राज्य मंत्री सहित इन तीनों सीटों पर सांसदों के टिकट काट कर नये चेहरों पर दांव लगाया है।

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जे. पी. नड्डा ने यहां यह सूची जारी की। पार्टी ने बनासकांठा से हरिभाई परथीभाई चौधरी की जगह पर्वत भाई पटेल, पोरबंदर से विट्ठलभाई हंसराज भाई रडाडिया की जगह रमेश धादुका तथा पंचमहाल से पर्वत सिंह चौहान की जगह रतन सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

हरिभाई परथीभाई चौधरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में नवंबर 2014 में राज्य मंत्री के रूप में शामिल हुए थे। वह जुलाई 2016 तक गृह मंत्रालय में रहे और फिर लघु,मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री बने।

विगत 25 मार्च को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में बाकी बची सभी सीटों पर नामों को अंतिम रूप दिया गया था और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को आगे के निर्णय के लिए अधिकृत किया था।

Full View

Tags:    

Similar News