भाजपा ने 13 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।;

Update: 2019-09-29 16:41 GMT

नई दिल्ली । भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। भाजपा ने 13 राज्यों के लिए कुल 32 उम्मीदवारों की घोषणा की। ये नाम असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश राज्यों के लिए घोषित किए गए।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इन नामों की घोषणा की।

इस सूची में असम से चार, केरल से पांच, उत्तरप्रदेश से 10 उम्मीदवार और बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना से एक-एक उम्मीदवार के नामों की घोषणा की गई।

Full View

Tags:    

Similar News