अमितेश के बयान को लेकर भाजपा में आक्रोश
राशन कार्ड वितरण समारोह में विधायक अमितेश शुक्ला के द्वारा भाषण के दौरान किसी बात को लेकर लावारिस शब्द का उपयोग किया था;
राजिम। राशन कार्ड वितरण समारोह में विधायक अमितेश शुक्ला के द्वारा भाषण के दौरान किसी बात को लेकर लावारिस शब्द का उपयोग किया था, जिसे लेकर राजिम रेस्टहाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आहुत कर निंदा प्रस्ताव लाया गया। बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि मेरे आने के पूर्व राजिम लावारिस जैसा हो गया यह शब्द सुनकर बड़ी पीड़ा हुई।
राजिम के विकास के लिए हमेशा दलगत राजनीति से दूर एक होकर काम किए हैं। श्री उपाध्याय ने कहा कि जिस विधायक के पिता के प्रतिनिधित्व के चलते राजिम अनाथ जैसा था उनकी कोई उपलब्धि नहीं बल्कि प्रयास था राजिम को अनाथ बना कर रखें। अपने संस्कार के अनुरूप वह शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं मैं इस बात का निंदा करता हूं।
भाजपा जिला मंत्री महेश यादव ने कहा कि राजिम को लावारिस कहना शहरवासियों का अपमान है। दलगत राजनीति से परे होकर उनका विरोध करना है। उनके हर कार्यक्रम का विरोध करेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर ने कहा कि हम सब राजिमवासी हैं और जो खुद शहर के बाहर हैं और आज उनको लावारिस कैसे कह सकते हैं।
हम इस बात का निंदा करते हैं पूरा राजिम की जनता से माफी मांगे। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता धु्रव शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डायालाल, छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष शिंदे, लाला साहू, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष लेखा महोबिया, बजरंग दल के नेता तुषार कदम, शरद पारकर, पुष्पा गोस्वामी ने भी कहा कि राजिम को लावारिस करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।
राजिम धर्म नगरी है विधायक के द्वारा दिए गए वक्तव्य का निंदा करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजिम सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शत्रुघ्न धीवर, पार्षद ओमप्रकाश अडेल, पार्षद श्रीमती अनिता यादव, भाजयुमो नेता प्रवीण पुष्पाकर, युवा नेता सोमनाथ पटेल, भरत यादव, रितेश साहू, आशीष पांडे, पूरन यादव, रामजीवन साहू, भावेश ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा, संतोष सिन्हा, सद्दाम हुसैन आदि लोग उपस्थित थे।