नागालैंड में भाजपा और एनडीपीपी की सरकार मिलकर करेगी विकास: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नागालैंड में चार साल से जारी राजनीतिक अस्थिरता खत्म होगा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-एनडीपीपी की सरकार राज्य में विकास सुनिश्चित करेगी;
तुएनसांग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नागालैंड में चार साल से जारी राजनीतिक अस्थिरता खत्म होगा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-एनडीपीपी की सरकार राज्य में विकास सुनिश्चित करेगी।
PM Modi addresses a rally in Tuensang (Nagaland) https://t.co/wf4oQBFJMX
Energetic youth, creative women, innovative farmer and demographic dividend of Nagaland will help it scale new heights: PM Narendra Modi in #Nagaland's Tuensang. pic.twitter.com/bhZuXgDd48
मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उम्मीद जतायी कि आगामी कुछ महीनों में नागा राजनीतिक मुद्दों का समाधान होगा जो राज्य के लोगों को स्वीकार्य होगा। इसके लिए हम लोगों को मिलकर काम करना होगा।
My vision for the Northeast is transformation by transportation: PM Narendra Modi in #Nagaland's Tuensang. pic.twitter.com/V7jTzdodlJ
We would ensure that the funds released for your state reaches you. With the help of technology, we will plug the loopholes which are causing wastage of public money: PM Narendra Modi in #Nagaland's Tuensang. pic.twitter.com/oCvkAYpRC0
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में एक स्थायी और मजबूत सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा नागा लोगों की सांस्कृतिक विशेषाओं का आदर किया है। भाजपा की सरकारल राज्य में विकास सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए आधुनिक बाजार सुविधा मुहैया करायेगी।
मोदी ने हिंदी में लोगों को संबोधित किया जिसका केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने नगामीज में अनुवाद किया। राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। भाजपा एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। भाजपा 20 सीटों पर जबकि एलडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।