भाजपा और कांग्रेस झूठ के सहारे राजनीति करती है : बेनीवाल

भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया है;

Update: 2018-11-29 21:14 GMT

अजमेर । राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के दौरान ही अस्तित्व में आई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के दोनों बड़े दलों भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) एवं कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया है। दोनों पार्टियां झूठ पर चलने वाली पार्टी है जो झूठ के सहारे राजनीति करती है।

श्री बेनीवाल आज अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के रूपनगढ़ में पार्टी उम्मीदवार एवं कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रालोपा ने पहले ही बार में 58 उम्मीदवार पूरे राज्य में उतारकर दोनों दलों को कड़ी चुनौती दी है। जनता का आशीर्वाद मिला तो उनकी पार्टी जनता की सेवा में पीछे नहीं रहेगी।

उन्होंने सभा में मौजूद लोगों का आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक पार्टी को वोट देकर उसके प्रत्याशी को विजयी बनाए। गौरतलब है कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राकेश पारीख तथा भाजपा प्रत्याशी सुशील कंवर पलाड़ा को कय्यूम खान ने बागी होकर चुनौती दी है। यहां मुस्लिम व रावत बाहुल्य वोटों की बदौलत कय्यूम खान अपना भाग्य अजमा रहे है। पूर्व विधायक होने का लाभ भी उन्हें मिलने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News