शिवपुरी में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रीतम लोधी एवं कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी को मतदान पूर्ण होने तक जिला प्रशासन द्वारा नजर बंद किया गया है।;

Update: 2023-11-17 16:39 GMT

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रीतम लोधी एवं कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी को मतदान पूर्ण होने तक जिला प्रशासन द्वारा नजर बंद किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछोर के अनु विभागीय अधिकारी राजस्व एवं विधानसभा चुनाव की रिटर्निंग ऑफिसर राजीव समाधिया ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में जो भी आवश्यक कदम उठाए जाने थे वह सभी उठाए गए हैं।

सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। भाजपा एवं कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को मतदान पूर्ण होने तक एक स्थान पर रखा गया है।

Tags:    

Similar News