यूपी में भाजपा और एआईएमआईएम का हो चुका है अवैध गठबन्धन : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरूवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हैदराबाद के सांसद असउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का अवैध गठबंधन हो चुका है;
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरूवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हैदराबाद के सांसद असउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का अवैध गठबंधन हो चुका है और भाजपा काे इसकी सच्चाई जनता के सामने पेश करनी चाहिये।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साक्षी महाराज द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश में दो एआईएमआईएम चुनाव लडेगी, एक ओवैसी के नेतृत्व में और दूसरी योगी के नेतृत्व में। उत्तर प्रदेश में ओवैसी और योगी का अवैध गठबंधन हो चुका है जिसका खुलासा भाजपा के एक जिम्मेदार सांसद ने किया है। इसके बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि ये कैसा मिलाजुला खेल खेल रहे हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है, दरअसल वो ओवैसी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं। इसका सच क्या है,प्रदेश की जनता जानना चाहती है भाजपा को इस अवैध गठबंधन का सच जनता को बताना चाहिए।
आप नेता ने दावा किया कि भाजपा के सांसद ने यह भी कहा की ओवैसी ने बिहार में भी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, बंगाल में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में भी योगी और ओवैसी मिलकर चुनाव लड़ेंगे भाजपा जनता को गुमराह करके वोट पाना चाहती हैं। भाजपा की यह घिनौनी राजनीति जनता के सामने आनी चाहिए।