प्रदूषण को लेकर भाजपा का आरोप- दिल्ली को मार रहे हैं केजरीवाल

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा ने दावा किया है पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद से पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है;

Update: 2022-10-31 20:01 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा ने दावा किया है पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद से पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है जबकि इसी दौरान भाजपा शासित राज्य हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है।

भाजपा ने आंकड़ों के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में पराली जलाने की घटना में 33.5 प्ररिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि इसके ठीक विपरीत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उठाए गए कदमों और किसानों को पराली के निपटान के बेहतर तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की वजह से हरियाणा में पराली जलाने की घटना में 33 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी पराली जलाने के आंकड़ों को सामने रखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली को मार रहे हैं।

वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पराली जलाने की समस्या के समाधान और प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पंजाब सरकार को 2,500 करोड़ रुपये दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैसों से मशीन तो खरीदी, लेकिन वो मशीने गोदामों में ही पड़ी रही और उनका कोई उपयोग नहीं हुआ इसलिए इस प्रदूषण के लिए सीधे-सीधे आप की सरकार ही जिम्मेदार है।

Full View

Tags:    

Similar News