भाजपा का आरोप - आप एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले मांग रही 80 लाख रुपये, पात्रा ने दिखाया वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

Update: 2022-11-22 04:24 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। बीजेपी प्रवक्ता ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर कहा, आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार से एक टिकट के लिए 80 लाख रुपये की मांग कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो भी दिखाया। साथ ही आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी नेताओं से एमसीडी टिकट के बदले पैसों की मांग कर रही है। संबित पात्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, यदि कोई आपके साथ पैसों का लेन देन करता है तो उसका वीडियो बनाएं। वार्ड नंबर 54 रोहिणी डी से आप पार्टी के टिकट की आवेदकबिंदु श्रीराम ने स्टिंग ऑपरेशन कर सीएम केजरीवाल और उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है। आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बिंदु श्रीराम जो इस बार एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की उम्मीद कर रही थीं, वह भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्र्ट्ीय संबित पात्रा के साथ देखी गईं। बिंदु श्रीराम ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर एमसीडी का टिकट 80 लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। इसके लिए आप पार्टी एक बार में ही पूरा भुगतान चाहती है।

संबित पात्रा ने वीडियो दिखाते हुए कहा,आम आदमी पार्टी से टिकट की इच्छुक बिंदू श्रीराम को पुनीत गोयल पर भरोसा नहीं है। वह आरती पठानिया से पुष्टि चाहते हैं, जिसके कहने पर व रुपये वसूलते हैं। आरती पठानिया ने दावा किया, केजरीवाल के करीबी गोपाल राय, दुर्गेश, सौरभ और आतिशी की समिति अंतिम फैसला लेती है। उन्होंने कहा कि महाठग सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के नए 'स्टिंग' दावे को एक सिरे से खारिज कर दिया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि फर्जी 'स्टिंग' दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी एमसीडी चुनाव हार रही है। पुनीत गोयल का आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News