लोक निर्माण विभाग के नालों की सफाई में धांधली के आरोप लगा सरकार को घेरने में जुटी भाजपा 

भाजपा ने नालों में सफाई न होने के मामले को जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा है;

Update: 2017-06-30 14:08 GMT

नई दिल्ली। भाजपा ने नालों में सफाई न होने के मामले को जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा है कि भाजपा नेता शीघ्र ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिल कर मांग करेंगे कि वह लोक निर्माण विभाग द्वारा नालों की सफाई में हो रही धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराएं। भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें नालों की सफाई में संबंधित मंत्री सतेन्द्र जैन की पूर्ण जानकारी में हो रही धांधली से अवगत कराएगा। 

प्रदेश भाजपा मनोज तिवारी ने इसकी पुष्टिï करते हुए कहा कि हमें लगता है कि जिस तरह लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क सौंदर्यीकरण में फर्जी बिलों के मामले सामने आये थे उसी तरह नालों की सफाई में भी फर्जीवाड़े चल रहे हैं।  तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1010 बड़े नाले आते हैं और जानकारी अनुसार उनमें से 85 में ही सफाई का कार्य पूरा हुआ है जबकि 250 से अधिक को तो अभी तक हाथ भी नहीं लगाया गया है। शेष लगभग 700 नालों में केवल दिखावटी सफाई कार्य चलाया गया है।

 इससे उलट पैसे की तंगी से जूझ रहे तीनों नगर निगमों ने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले नालों की सफाई पर पूरा ध्यान दिया है और सभी छोटे 680 नालों से गाद सफाई के तय लक्ष्य से अधिक कार्य किया जा चुका है। तिवारी ने कहा है कि उपराज्यपाल को तुरंत जांच के आदेश देने चाहिए क्योंकि अभी स्थिति जस की तस और यदि मॉनसून सक्रिय हो गया तो संबंधित मंत्री सतेन्द्र जैन अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सौ बहाने रखेंगे। 



 

Tags:    

Similar News