शाही शादी में शामिल पादरी माइकल करी लेंगे व्हाइट हाउस के सामने होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग 

पिछले हफ्ते हुई ब्रिटिश शाही शादी में उपदेश देने वाले पादरी माइकल करी गुरुवार को व्हाइट हाउस के सामने होने वाले विरोध प्रदर्शन और कैंडललाइट जुलूस में भाग लेंगे;

Update: 2018-05-23 13:58 GMT

वाशिंगटन। पिछले हफ्ते हुई ब्रिटिश शाही शादी में उपदेश देने वाले पादरी माइकल करी गुरुवार को व्हाइट हाउस के सामने होने वाले विरोध प्रदर्शन और कैंडललाइट जुलूस में भाग लेंगे। 

   

   

सीएनएन की मंगलवार रात की रिपोर्ट के मुताबिक, करी के साथ ईसाई चर्चो के अन्य पादरी भी भाग लेंगे, जो 'अपने गिरजाघरों व सरकार में उच्चतम स्तर पर नैतिक व राजनीतिक पतन को लेकर चिंतित हैं।'

करी व दूसरे ईसाई नेताओं ने कहा कि यह संकट राष्ट्र की आत्मा व विश्वास की अखंडता को जोखिम में डाल रहा है।

आयोजकों के मुताबिक, यह विरोध प्रदर्शन गुरुवार की शाम को लफायेट स्क्वायर पर आयोजित होगा। करीब 1,000 लोगों के विरोध प्रदर्शन में और उससे पहले एक चर्च सेवा में शामिल होने की उम्मीद है। 

Full View

Tags:    

Similar News