जन्म कल्याणक महोत्सव शोभायात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत

धमतरी में भगवान महावीर काजन्म कल्याण महोत्सव शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया;

Update: 2018-03-29 15:58 GMT

धमतरी। धमतरी में भगवान महावीर काजन्म कल्याण महोत्सव शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विधायक गुरुमुख सिंह होरा भी शामिल हुए। वहीं बालक चौक के पास आनंद पवार ने शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीं भाजपाईयों द्वारा भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें विशेष रुप से महापौर अर्चना चौबे, जिलाध्यक्ष रामू रोहरा शिवदत्त उपाध्याय, विजय मोटवानी, राजीव सिन्हा, पार्वती वाधवानी, दमंयतीन गजेन्द्र, अनिता सोनकर, बिथिका विश्वास, सरिता यादव, आदि शामिल थे। 

 हुई नाट्य प्रस्तुति-भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याण महोत्सव के तहत विविध आयोजन हो रहे है। बीती  रात्रि 7.30 बजे धनकेशरी मंगल भवन में बहना अब तो संभल जा, घुमर नृत्य व कठपुतली नृत्य हम सब एक है नाट्य प्रस्तुति दी गई। 

हो रहे विविध आयोजन -प्रात: 11 बजे श्री आदिश्वर जिनालय में नवकार जाप किया गया। 12 बजे धनकेश्वरी मंगल भवन स्वामी वात्सल्य, 12.30 बजे शनि मंदिर के पास श्री महावीर प्रसादी लाभार्थी खरतरतगच्छ युवा परिषद शाखा धमतरी, दोपहर वृद्धाश्रम, हिन्दू आनाथालय, मूखबधिर स्कूल, बठेना अस्पताल, सरकारी अस्पताल में फल वितरण किया गया। दोपहर शनि मंदिर के पास मठा व पुराना कपड़ा का वितरण किया। शाम 5.30 बजे घर दीप जलाओं, बिलाईमंदिर से सिहावा चौक तक, रात्रि 7.30 बजे धनकेशरी मंगल भवन में भव्य भक्ति गीत महामुकाबला एवं पुरुस्कार वितरण होगा।

जैन समाज ने किया कलेक्टर का सम्मान-अहिंसा सायकल रैली अपने अंतिम पढाव पर स्थानक भवन पहुंची तो वहां पर जिला के मुखिया डा.सीआर प्रसन्ना का समाजजनो द्वारा शॉल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया. कलेक्टर श्री प्रसन्ना ने भी पूरे समाज जनो को भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव की बधाई देते हुए इनके द्वारा निकाली अहिंसा सायकल रैली की तारीफ करते हुए कहा कि यह सभी के लिए अच्छा संदेश है पर्यावरण को बचाने के लिए हमें  यादा से  यादा सायकल का उपयोग करना चाहिए.

Tags:    

Similar News