बंगाली रंगमंच के बिप्लब केतन चक्रवर्ती का निधन

बिप्लब केतन चक्रवर्ती 72 वर्ष के थे और लंबे समय से यकृत की बीमारी से पीड़ित थे;

Update: 2018-11-30 16:11 GMT

कोलकाता। बंगाली रंगमंच की जानी-मानी हस्ती बिप्लब केतन चक्रवर्ती का आज तड़के निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार चक्रवर्ती का निधन दक्षिण कोलकाता के धकुरिया स्थित आवास पर तड़के चार बजे हुआ।

चक्रवर्ती के परिवार में पत्नी दीपाली चक्रवर्ती, पुत्री सुदिप्ता चक्रवर्ती (अभिनेत्री), नर्तक विदिशा चक्रवर्ती और विदिप्ता चक्रवर्ती हैं।

रंगमंच की दुनिया में चक्रवर्ती 1970 से 1990 के मध्य ‘चेतना’ थियेटर समूह से जुड़े रहे।

चेतना थियेटर से हटने के बाद चक्रवर्ती ने ‘थियेटरवाला’ समूह की स्थापना की। उनकी वर्ष 2006 में ‘भालोबासर अनक नाम’ और 2007 में आई ‘चंदर बरारी’ जैसी बंगाली फिल्मों खासी लोकप्रिय हुईं।

Full View

Tags:    

Similar News