मणिपुर पर लोक सभा में हंगामे के बीच पेश हुए विधेयक, सदन स्थगित

मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर सोमवार को दोपहर 12 बजे दोबारा लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा

Update: 2023-07-24 13:39 GMT

नई दिल्ली,  मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर सोमवार को दोपहर 12 बजे दोबारा लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा। विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के बीच सरकार ने लोक सभा में तीन विधेयक - राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक 2023, राष्ट्रीय नर्सिंग और प्रसूतिविद्या आयोग विधेयक 2023 और संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक 2023 को पेश कर दिया।

इसके साथ ही सरकार ने सदन की सहमति से लोक सभा में डीएनए प्रौद्योगिकी ( प्रयोग और लागू होना) विनियमन विधेयक, 2019 को वापस ले लिया है।

इससे पहले 12 बजे लोक सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसद मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर बैनर लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने हंगामे के बीच ही आवश्यक कागजों को सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया, विधेयक पेश किए गए और उसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News