बिलावल भुट्टो ने देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों की घोषणा की

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने देश में 'वास्तविक' लोकतंत्र को बहाल करने के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों की घोषणा की है।;

Update: 2019-10-19 11:19 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने देश में 'वास्तविक' लोकतंत्र को बहाल करने के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों की घोषणा की है। समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, पीपीपी प्रमुख ने शुक्रवार रात एक जनसभा में कहा कि "हमारी मांग (देश में) लोकतंत्र को बहाल करने की है।"

उन्होंने कहा "हम इस दिखावे वाले लोकतंत्र को स्वीकार नहीं करते.. जनता के लोकतांत्रिक और सामाजिक-आर्थिक अधिकारों को बहाल किया जाना चाहिए.. और इसके लिए (प्रधानमंत्री) इमरान खान को इस्तीफा देना चाहिए।"

बिलावल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता में अपनी विश्वसनीयता खो दी है क्योंकि उसने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। पाकिस्तान में सभी विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि खान को पद छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने कहा, "हमारा सरकार विरोधी आंदोलन कराची से शुरू हुआ है।"

उन्होंने कहा कि पीपीपी 23 अक्टूबर को थार में विरोध प्रदर्शन करेगी, 26 को कशमोर में प्रदर्शन करेगी जबकि पंजाब में रैलियां 1 नवंबर से शुरू होंगी।

बिलावल ने कहा, "हम पूरे देश का दौरा करेंगे और जब हम कश्मीर से लौटेंगे, तो आपको (खान) को जाना होगा .. हम देश के हर नुक्कड़ और कोने में आपकी अक्षमता को उजागर करेंगे।"

उन्होंने कहा, "इमरान खान में 20 करोड़ की आबादी वाले देश पर शासन करने की न तो क्षमता है और न ही गंभीरता।"

उन्होंने आगे कहा कि संसद को किनारे कर दिया गया है और राजनेता सड़कों पर उतर आए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News