प्रेम प्रसंग का मामला : युवक की हत्याकर फेंकी लाश, 3 गिरफ्तार

बिलासपुर ! सरकंडा क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के पास स्थित सीवरेज प्लांट के पास स्थित सीवरेज प्लांट के पास एक युवक की लाश मिलने से आज सनसनी फैल गई। बताया जाता है;

Update: 2017-05-06 04:46 GMT

चिल्हाटी में वारदात से सनसनी का माहौल

बिलासपुर ! सरकंडा क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के पास स्थित सीवरेज प्लांट के पास स्थित सीवरेज प्लांट के पास एक युवक की लाश मिलने से आज सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवती के तीन भाइयों ने युवक की लाठी से पीटकर हत्या करने के बाद युवक की लाश को बाइक से ले जाकर फेंक दिया था। उसके बाद तीनों आरोपी भाई फरार हो गए। बताया यह भी जाता है कि मृतक युवक कल रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था, जहां उसका  विवाद प्रेमिका के भाइयों से हो गया उसके बाद तीनों भाईयों ने युवक पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सरकंडा पुलिस दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में लगी हुई है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द आजाद नगर के रहने वाले विकास सिंह ठाकुर पिता प्रकाश सिंह ठाकुर उम्र 25 साल रेलवे में सुरक्षा गार्ड के रुप में काम करता है। वह निजी सुरक्षा कंपनी का कर्मचारी था। पिछले कुछ समय से विकास सिंह ठाकुर का प्रेम प्रसंग से विकास सिंह ठाकुर का प्रेम प्रसंग चिल्हाटी की एक युवती से चल रहा था। युवती के भाईयों ने अपनी बहन को समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी, इसके पहले भी युवती के भाईयों ने विकास सिंह को बहन से मिलने मना किया था। कल रात युवती के भाईयों ने अपनी ही बहन के साथ मारपीट की थी तथा विकास सिंह से मिलने मना किया था। रात को युवती ने फोन पर भाईयों द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी विकास सिंह को दी। रात 11 बजे विकास सिंह अपनी बाइक से चिल्हाटी गांव पहुंचा और युवती के घर में घुसकर उसके भाईयों से विवाद करने लगा पहले तो तीनों युवकों ने विकास को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और उलझ गया गुस्से में युवती के तीनों भाईयों ने डंडा से लगातार वार दिया और युवक बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में विकास सिंह को तीनों भाई अपनी बाइक से चिल्हाटी गांव के वाटर प्लांट के पास ले जाकर अंधेरे में फेंक दिया और फरार हो गए। आज सुबह चिल्हाटी गांवके लोगों ने अज्ञात शव मिलने की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। सीएसपी शलभ सिन्हा तथा थाना प्रभारी अनिल तिवारी दलबल के साथ चिल्हाटी गांव पहुंंचे मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान है। लाठी से पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह जैसे ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली वे रोते-बिलखते चिल्हाटी पहुंचे और अपने बेटे को पहचाना। मृतक की मां ने हत्या की वारदात को लेकर कुछ जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एक युवक फरार बताया जा रहा है। सरकंडा पुलिस को युवती से अहम जानकारी मिली है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। भाईयों के साथ बहन को भी हत्या के मामले में आरोपी बनाया जा सकता है। आज शाम पुलिस हत्या की वारदात का खुलासा करेगी।
देर रात मृतक की मां को फोन किया था युवती ने, तोरवा में ढूंढते रहे परिजन
बीती रात करीबन 11.30 बजे जब युवती के तीनों भाईयों ने लाठी से पीट-पीटकर विकास को अधमरा कर दिया और मृतक की बाइक में ले जाकर धान मंडी के पास फेंकने की बात कह रहे थे। भाईयों के जाने के बाद युवती ने मृतक विकास ठाकुर की मां को फोन पर बताया कि उसके भाई विकास के साथ मारपीट किए हैं और बेहोशी की हालत में उसे धान मंडी के पास फेंक दिया है। उसे खोजकर अस्पताल ले जाओ। युवती का फोन आने के बाद मृतक की मां तोरवा धान मंडी के पास पहुंची और आसपास परिजनों ने विकास की तलाश की वह नहीं मिला तो परिजन तोरवा थाना पहुंच गए और और घटना की जानकारी दी। देर रात तक तोरवा पुलिस विकास की तलाश करती रही लेकिन वह नहीं मिला। हालांकि युवती ने धान मंडी की जानकारी दी थी लेकिन घटनास्थल चिल्हाटी वाटर प्लांट के पास युवकों ने विकास के शव को फेंक दिया। भाई रमजान समेत समेत भाईयों ने पहले भी विरोध किया था लेकिन युवती नहीं मानी और कल शाम मारपीट की घटना की जानकारी प्रेमी को दे दी। बताया जाता है कि हत्यारों ने मृतक की गाड़ी को चिल्हाटी के पास खेत में ही फेक दिया और अपनी बाइक से फरार हो गए। पुलिस रमजान व उसके भाई से पूछताछ कर रही है।
आईजी खफा, थानेदारों को फटकार
शहर में लगातार हत्या चोरी लूट व रेप की घटनाएं बढ़ रही है। हर दिन चोरी तथा हत्या के बाद अपहरण की घटना से पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए हैं। एक सप्ताह पहले दो बच्चों के अपहरण के बाद आज हत्या की वारदात सरकंडा क्षेत्र में हो गई। आईजी पी गौतम ने आज बिलासा गुड़ी में थानेदारों की बैठक बुलाई तथा अपराधों को रोकने में अक्षम थानदोरों को जमकर फटकार लगाई। हत्या की वारदात से सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही है। चोरी अपहरण हत्या लूट की घटनाओं की जानकारी आईजी ने ली। सरकण्डा थानेदार पर नाराजगी भी जताई। रात को पुलिस पेट्रोलिंग तेज रकने एवं मुखबिर सूचना तंत्र को तेज करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सरकंडा थाना प्रभारी के अलावा तोरवा, सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, एवं आसपास के थानेदार मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली है।

Tags:    

Similar News