कराटे में बिलासपुर को मिले 20 मेडल

छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन की ओर से आयेाजित दो दिवसीय स्टेट लेवल टूर्नामेंट में बिलासपुर को 20 मेडल मिले हैं...;

Update: 2017-04-27 13:56 GMT

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन की ओर से आयेाजित दो दिवसीय स्टेट लेवल टूर्नामेंट में बिलासपुर को 20 मेडल मिले हैं। जिसमें 1 स्वर्ण पदक 3 रजत और 16 कास्य पदक है। सब जूनियर, जूनियर कैडेट और अंडर 21 कैटेगिरी में आयोजित टूर्नामेंअ में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी 10 से 13 मई तक दिल्ली में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

कराटे एसोसिएशन आफ बिलासपुर के सचिव विनय गढ़ेवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन ने प्रतियोगता आयोजित की इसमें बिलासपुर के शेफ्रकान शितो रफ कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है। कराटे खिलाड़ी स्वाति यादव ने स्वर्ण पदक जीता प्रतियोगिता में रजत पदक पाने वाले रत्ना नेताम, उत्तम निर्मलकर, कुसुम विश्वकर्मा कांस्य पदक मंजू यादव, अंजली निषाद, हेमलता विश्वकर्मा, विजय हजारे, आरती परिहार, पलक खंडेलवाल, आशुतोष पाली, नेल्सीजा लाल, पल्लव मिश्रा, सरली मसीह,पार्थीव कात्या मिश्रा, पल्लवी तिवारी, चंचल सिंह, सुसंग निषाद, एलेक्स मसीह को मिला। 

खेल सचिव सोनवानी वोरा कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया कार्ट के टेक्रिकल डायरेक्टर कनक राज व एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय तिवारी, डीएसएन राव, सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया।

Tags:    

Similar News