बाइक सवार बदमाशों ने छात्र से मोबाइल और युवती से लूटा पर्स
कोतवाली सेक्टर 58 क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने 30 मिनट में एक छात्र से मोबाइल और युवती से पर्स लूट लिया;
नोएडा। कोतवाली सेक्टर 58 क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने 30 मिनट में एक छात्र से मोबाइल और युवती से पर्स लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाते हुए फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 63 वाजिदपुर गांव में दिनेश झा किराए के मकान में रहते हैं। वह गाजियाबाद के मुरादगनर स्थित एक इंस्टीट्यूट में एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। दिनेश रविवार रात करीब 8 बजे सेक्टर-62 के पास से पैदल गुजर रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भी भागे, लेकिन वह तेजी से बाइक दौड़ाते हुए भाग निकले।
वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश रात करीब 8:30 बजे फोर्टिस अस्पताल के पास ई रिक्शा सवार युवती का पर्स लूट ले गए।
घटना के समय युवती ई रिक्शा से सेक्टर 62 की तरफ जा रही थी। पीड़िता सपना कुमारी दिल्ली के पटपड़ गंज इलाके में रहती हैं। वह सेक्टर 62 स्थित एक बैंक में जॉब करती हैं।
इस संबंध में एसएचओ पंकज राय का कहना है तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।