सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर में सोमवार को कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया;

Update: 2023-02-28 04:42 GMT

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर में सोमवार को कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जिला के गांव फिरोजपुर का रहने वाला गौरव शर्मा25 अपने साथी मोंटी के साथ किसी काम से जेवर जा रहा था। उसी दौरान कस्बा जहांगीरपुर में खुर्जा रोड पर स्थित चामुंडा माता मंदिर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजाइर कार ने गौरव शर्मा की बुलेट मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

राहगीरों की मदद से उसे जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मोंटी को मामूली चोट आई जिसे जहांगीरपुर में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे के बाद कार चालक मौका पाकर कार को लेकर मोके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक गौरव शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News