ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल

कासना कोतवाली क्षेत्र के हेरीटेज गोल चक्कर पर एक ऑटो चालक को कागजों की जांच से बचना भारी पड़ गया;

Update: 2017-07-13 17:49 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। कासना कोतवाली क्षेत्र के हेरीटेज गोल चक्कर पर एक ऑटो चालक को कागजों की जांच से बचना भारी पड़ गया। पुलिस से बचने के लिए ऑटो चालक आटो को पीछे करके भागने कोशिश में था उसमें एक बाइक में टक्कर हो गई। 

बाइक सवार युवक गिर कर चोटिल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर ऑटो चालक का चालान काट दिया। साथ ही उसे बाइक सवारों का मरहम पट्टी कराने के साथ बाइक भी ठीक करानी पड़ी। कासना कोतवाली क्षेत्र के  हेरीटेज गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोल चक्कर पर अक्सर लूट की वारदातें होती हैं।

इसी को लेकर कासना पुलिस बुधवार को स्वर्ण नगरी गोल चक्कर के पास पुलिस जांच कर रही थी। तभी स्वर्ण नगरी की तरफ से एक ऑटो चालक आया। वह पुलिस को कागजों की जांच  करते देख वापस भागने लगा। हड़बड़ी में भागते हुए उसने पीछे से आ रहे बाइक सवारों को नहीं देखा और सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार गिर गए और दोनों को हाथ, पैर और सिर में चोट लग गई।

जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह देख पुलिस भी मौके पर पहुंची। कासना कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक अनार सिंह ने बताया कि बाइक सवार ऐच्छर से बाइक बनवा कर आ रहे थे। जबकि ऑटो चालक छोड़ी बछेड़ा गांव का रहने वाला है। ऑटो चालक के पास कागज नहीं थे। 

इसलिए वापस भागने लगा था। इस पर उसका चालान काटा गया है। साथ ही बाइक को ठीक कराने और घायलों का इलाज का पैसा भी दिया।

Tags:    

Similar News