सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
राजस्थान के झुुंझुुनू जिले के सोनासर गांव के पास सड़क दुर्घटना में कल देर रात एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा एक अन्य क घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-16 11:29 GMT
झुंझुनू। राजस्थान के झुुंझुुनू जिले के सोनासर गांव के पास सड़क दुर्घटना में कल देर रात एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा एक अन्य क घायल हो गया।
दुर्घटना में घायल युवक को स्थानीय बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
थाने के हैड कांस्टेबल सुरेश ने बताया कि हमीरी-सोनासर के बीच एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने सड़क पर अचेत पडे दो युवकों को बीडीके अस्पताल पहुंचाया जहां सोनासर के विकास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरे युवक लोहारू (हरियाणा) की ढाणी रहमपुर निवासी प्रदीप कुमार का इलाज शुरू किया गया। दुर्घटना स्थल पर बाईक भी बुरी हालत में पडी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।