औरैया सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है;

Update: 2021-04-30 00:40 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आज दिन में इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव मोहरी निवासी सुमित कुमार अपने साथी विनेश शाक्य निवासी खिलजीपुर के साथ रूरूगंज स्थित अपने मामा के घर से वापस अपने गांव जा रहा था। वह बिधूना-एरवाकटरा मार्ग पर मठमदा श्रमदान के सामने पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे दोनों वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने सुमित को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल विनेश को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News