सवारी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के बिवार क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुजुर्ग की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-04 06:21 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के बिवार क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुजुर्ग की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि लोदीपुर निवादा गांव निवासी रणविजय (64) दुकान से सामान खरीदकर अपने गांव बाइक से जा रहा था। जैसे ही गांव से थोड़ी दूर चला कि तभी विपरीत दिशा से आ रही सवारी गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक भाग निकला।