गुरू नानकदेव की जयंती पर दिल्ली से फतेहगढ़ साहिब तक की बाइक रैली

समाज में भाईचारा , शान्ति ,प्रेम और मानवता का सन्देश देने के उद्देश्य से छह अक्टूबर को दिल्ली के गुरद्वारा रकाब गंज से पंजाब के गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब तक की बाइक रैली का आयोजन कर रही है।;

Update: 2019-09-08 11:17 GMT

नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर समाज में भाईचारा , शान्ति ,प्रेम और मानवता का सन्देश देने के उद्देश्य से छह अक्टूबर को दिल्ली के गुरद्वारा रकाब गंज से पंजाब के गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब तक की बाइक रैली का आयोजन कर रही है।

समिति के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां यूनीवार्ता को यह जानकारी देते हुये कहा कि 250 किलोमीटर की इस बाइक रैली में पूरे देश के करीब 1500 बाइकर भाग लेंगे और 10 घंटे में यह रैली गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि ‘सरबत दा भला बाइक रैली’ रास्ते में कुण्डली बॉर्डर ,पानीपत , करनाल, अम्बाला में रुकेगी जहाँ स्थानीय सिख समुदाय विभिन्न समारोह आयोजित करके बाइकरों को सम्मानित करेंगे तथा रैली के माध्यम से गुरु नानक देव के धर्म, जाति, सम्प्रदाय या क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर नयी युवा पीढ़ी को मानवता की सेवा के प्रति प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक लगभग एक हज़ार बाइकर इस रैली में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं तथा देश प्रमुख बीस बाइकर क्लब इस रैली में हिस्सेदारी की पुष्टि कर चुके हैं। इस रैली को सफल बनाने के लिए एक विशेष एेप भी बनाया गया है। इसमें शामिल होने वाले बाइकरों को सारे व्यय स्वयं वहन करने होंगे। समिति की वेबसाइट पर इसके लिए पंजीयन जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News