बाइक कार में भिड़ंत, 2 की मौत
दुर्ग मुख्यमार्ग में टेकापार गांव के पास बाइक और कार में भिंडत होने से बाइक में सवार एक महिला एक पुरुष सहित दो लोगो की मौत जबकि1 की हालत गंभीर बताई जा र;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-22 16:39 GMT
बालोद। दुर्ग मुख्यमार्ग में टेकापार गांव के पास बाइक और कार में भिंडत होने से बाइक में सवार एक महिला एक पुरुष सहित दो लोगो की मौत जबकि1 की हालत गंभीर बताई जा रही।
बताया जा रहा है कि बाइक में गेंदलाल उनके पुत्र जीवन व एक महिला सहित कुल 3 लोग सवार थे ये सभी गुंडरदेही क्षेत्र के माहुद (बी) से एक छठी कार्यक्रम से लौटकर लिमउडीह डौंडी जा रहे थे । इस बीच लाटाबोड़ व टेकापार के पास विपरीत दिशा से आ रही बालोद सागर अस्पताल की कार क्रमांक 24 9040 से टकरा गए और घटना स्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई तथा अन्य व्यक्ति गेंदलाल का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बालोद पुलिस इस पूरे मामले में मौके पर पहुंच अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।