बिहार :सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत , शिक्षिका घायल
बिहार में नालंदा जिला के नालंदा थाना क्षेत्र के मोड़ के निकट आज सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई तथा शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-23 13:40 GMT
राजगीर । बिहार में नालंदा जिला के नालंदा थाना क्षेत्र के मोड़ के निकट आज सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई तथा शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के नालंदा थाना के रासबिहारी उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अनिल कुमार और कुमारी नूतन सिन्हा मोटरसाइकिल से विद्यालय जा रहे थे तभी अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नूतन सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि अनिल कुमार जिले के लहेरी थाना के मंगला स्थान का निवासी था जबकि नूतन सिन्हा सिपाह गांव
की रहने वाली थी। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।