राम नाईक से भेंट की बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू चौहान ने
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू चौहान ने आज राजभवन में शिष्टाचारिक भेंट की;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 16:52 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू चौहान ने आज राजभवन में शिष्टाचारिक भेंट की।
राजभवन प्रवक्ता के अनुसार नाईक से बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू चौहान ने शिष्टाचारिक भेंट की। चौहान की राज्यपाल मनोनीत होने के बाद नाईक से यह पहली मुलाकात है।
नाईक ने चौहान का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए राज्यपाल पद के दायित्व एवं अनुभव साझा किये तथा उन्हें अपनी पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ की हिन्दी प्रति एवं पंचम कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाईक 2018-19’ की प्रति भेंट की।