बिहार :मंडल कारा में छापेमारी, चाकू समेत अन्य सामान बरामद

बिहार के बेगूसराय जिला मंडल कारा में पुलिस ने कल रात छापेमारी कर चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया;

Update: 2018-10-08 11:27 GMT

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिला मंडल कारा में पुलिस ने कल रात छापेमारी कर चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिलाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी। दो घंटे से अधिक समय तक चले छापेमारी अभियान में जेल के विभिन्न वार्ड की सघन तलाशी ली गयी। 

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान विभिन्न वार्ड से चाकू, मोबाइल चार्जर, कफ सिरप, गुटखा समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये। छापेमारी अभियान में पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News